Hindi, asked by pankajkoranga74, 3 months ago

आपकी नजर में पेयजल की समस्या के लिए नगर पंचायत को पत्र ​

Answers

Answered by shristi7002
2

Answer:

here's the answer

Explanation:

सेवा मे,

अध्यक्ष, धनबाद नगर निगम, धनबाद।

विषय - पेयजल की अनियमित आपूर्ति के सम्बन्ध में।

महोदया,

आजकल पूरा हरमू इलाका पेयजल की अनियमित आपूर्ति से परेशान है। अधिकतर चापानल मरम्मत के इंतजर में बेकार पड़े है। नलों में पाँच-पाँच दिन तक पानी नहीं आता। कभी-कभी पानी आता भी है तो दस-पन्द्र मिनट भर के लिए। लोग आधी रात से ही बरतन-बाल्टी लिये लाइनों में खड़े रहते है। पानी के लिए आपस में मारपी भी हो जाती है।

अतः आपसे सविनय आग्रह है कि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए त्वरित प्रभावी कार्रवाई करे। लाखों लोगों का जीवन इस समस्या के कारण बिल्कुल अव्यवस्थित हो गया है।

दिनांक: भवदीय

नाम:

पता:

Similar questions