Hindi, asked by eknathmadavi062, 10 months ago

(१) आपका पूरा नाम क्या है?
(२) आपका जन्म कब और कहाँ हुई?
(३) आपकी शिक्षा कहाँ हुई?
(४) क्या आपके बचपन में स्कूल में कभी आपको सजा भुगतनी पड़ी?
(५) आप खाली समय में क्या करते हैं?
(६) क्या आपकी ऐसी कोई इच्छा है, जो पूरी नहीं हो पाई?
(७) आपका मनपसंद व्यक्ति कौन है?
(८) आपको अपना मनपसंद कार्य करते हुए किस प्रकार की अड़चनें आईं?
सदेव ध्यान में रखो।
मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।
विकास स्मार्ट व्यवसाय : हिंदी सुलभभारती-कक्षा सातवीं
७०​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

(१) मेरा पूरा नाम गीता कुमार चौधरी है l

(२) मेरा जन्म 15 अगस्त 2006 को कूचबिहार, पश्चिम बंगाल में हुआ l

(३) मैं वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रही हूं l मैंने अपनी दसवीं कक्षा बर्मन पब्लिक स्कूल, हुगली से पास की है l

(४) हां एक बार मुझे सजा दी गई थी जब मैं विद्यालय देर से पहुंची थी l सजा के रूप में मुझे कक्षा के बाहर खड़ा कर दिया गया था l

(५) मैं खाली समय में ड्राइंग बनाना बहुत पसंद करती हूं क्योंकि मुझे ड्राइंग का बहुत शौक है I

(६) हां, मुझे दार्जिलिंग जाना है l यह इच्छा मेरी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है I

(७) मेरे मनपसंद व्यक्ति मेरे पिताजी हैं I उनसे मुझे सीखने को बहुत कुछ मिला है कि जीवन में कठिन परिस्थितियों में भी हमें हंसकर कैसे उनका सामना करना है और आगे बढ़ना है I

(८) मुझे ड्राइंग करना बहुत पसंद है I लेकिन कभी-कभी जब मैं ड्राइंग करने बैठती हूं, तो कभी कलर खत्म हो जाते हैं और कभी पेंट ब्रश खो जाता है, जिस कारण मुझे गुस्सा भी आता है I

For more questions

https://brainly.in/question/47504265

https://brainly.in/question/47832746

#SPJ1

Similar questions