Hindi, asked by AnshumanOP, 9 months ago

आपकी प्रतियोगी परीक्षा है, अतः आप अपने मित्र की शादी में नहीं जा पा रहे हैं। उसे पत्र लिखिए
please help​

Attachments:

Answers

Answered by singhudishapratap
1

Explanation:

नमस्कार आज हम आपको एक ऐसा पत्र प्रारूप बताएँगे जो आपको किसी दोस्त को बधाई देने में सहायता करेगा. इसे आप अपने रिश्तेदार या किसी भी मित्र और रिश्तेदार को लिख सकते है. इसमें सबसे पहले आपको जिसे पत्र भेजना है उसका पूरा पता लिखना होगा. इसके बाद आप पत्र में अपने मित्र को जो भी कहना चाहते है वो लिख सकते है. नीचे हमने आपको एक पत्र प्रारूप दिया है जिसकी मदद से हमे आशा है आपको ज़रुर मदद मिलेगी.

पत्र प्रारूप | Letter Format

(अपना पूरा पता जैसे…)

24 -B गायत्री नगर,

भोपाल (म.प्र.)

पिन कोड-432123

दिनांक- 21.08.2019

प्रिय मित्र कमल,

मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई की तुम्हारी शादी ख़ुशी के साथ 12 को थी. सबसे पहले तुम्हें शादी की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. मुझे तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिल गया था लेकिन मेरी परीक्षा के वजह से मैं आ नहीं सका. मेरी परीक्षा अचानक ही आ गयी इस वजह से मैं आ नहीं पाया और तुम्हें सूचित करने का समय मिल ही नहीं पाया वरना मेरा शादी में आने का कार्यक्रम बन चुका था. मुझे आशा है की तुम बहुत खुश होंगे भगवान तुम दोनों के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखे.

Similar questions