Hindi, asked by suhaniparmar25, 5 months ago

आपके पिताजी ने आपके लिए कुछ पुस्तकें भेजी हैं, उन पुस्तकों की उपयोगिता एवं आवश्यकता बताते हुए उन्हें धन्यवाद पत्र लिखिए।
pls answers tomorrow is my exam ​

Answers

Answered by TanuSemwal
10

Answer:

परीक्षा भवन

नई दिल्ली

05 अक्टूबर 20XX

पूज्य चाचा जी

सादर प्रणाम!

मैं यहाँ सकुशल रहकर आशा करता हूँ कि आप भी सानंद होंगे। मैं ईश्वर से कामना भी करता हूँ।

चाचा जी, कल शाम को आपके द्वारा भेजा गया पार्सल प्राप्त हुआ। पार्सल वजनदार होने के कारण मैं तरह-तरह के अनुमान लगाते हुए उसे उत्सुकतावश खोलने लगा। मेरी खुशी और आश्चर्य का ठिकाना उस समय नहीं रहा जब पार्सल में से एक के बाद एक पूरी पाँच पुस्तकें निकलीं। इनमें दोनों कहानी संग्रह से मेरा ज्ञानवर्धन एवं मनोरंजन होगा तो ‘विज्ञान की खोजें’ ‘हमारे वैज्ञानिक’ नामक पुस्तकें विज्ञान विषय में मेरी रुचि उत्पन्न करते हुए जिज्ञासा बढ़ाएँगी। ‘हमारे पूर्वज’ नामक पुस्तक हमें भारतीय संस्कृति से परिचित कराते हुए जीवन मूल्यों की शिक्षा देगी। इतनी सुंदर एवं उपयोगी पुस्तकें भेजने हेतु आपको बार-बार धन्यवाद। इन्हें देखते ही आपकी छवि एवं याद मानस पटल पर तरोताज़ा हो उठेगी। एक बार पुनः आपको धन्यवाद।

चाची जी को प्रणाम एवं कविता को स्नेह। पत्रोत्तर की प्रतीक्षा में

आपका भतीजा

अनुराग वर्मा.

Bhaii ismai chacha ka naam hta kr pitashri ka krna aur jaha jaha per Chachaji ka nAam vaha se hata dena ok

God bless you DeAr ☺️

Answered by saikatkundu42
1

Answer:

You should help only those who deserve for it.

Similar questions