आपके पिताजी ने एक नया घर बनवाया है।गृह प्रवेश के अवसर पर वे एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।उस अवसर पर अपने मित्र को आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
मित्र को गृहप्रवेश के कार्यक्रम में बुलाने हेतु पत्र
दिनांक–20/07/2019
प्रिय मित्र अवधेश,
सप्रेम स्नेह
तुम्हें ये बताते हुये मुझे अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है कि हमारा नया मकान बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। अब हमें किराये के मकान से मुक्ति मिलेगी। अगले रविवार 28 जुलाई 2019 को हमने अपने नये मकान में प्रवेश के लिये गृहप्रवेश और पूजा का कार्यक्रम रखा है। सुबह 9 बजे गृहप्रवेश के पश्चात् सत्यनारायण भगवान की कथा होगी और उसके बाद प्रसाद एवं भोजन का कार्यक्रम होगा। मेरे और मेरे माता-पिता की तरफ से तुम अपने पूरे परिवार सहित हमारे नये घर पर गृहप्रवेश के कार्यक्रम में आमंत्रित हो। मुझे विश्वास है कि तुम हमारे नये घर के प्रवेश की खुशियों में शामिल होकर हमें कृतार्थ करोगे। नये मकान का पता नीचे दिया है, समय पर पहुँच जाना।
तुम्हारा मित्र...
मनोज श्रीवास्तव
B-7/342, सेक्टर- 4
द्वारका, Delhi
Supreme namaste Asha Karti Hun Ki Tum vahan Kushal purvak Hogi jaise ki tumhe pata hi hoga ki Humne naya ghar Banaya Hai Uske Grah Pravesh ke Ke Shahar per mein Main Tumhen aur Tumhare Parivar ko aamantrit karna chahti hun.
Aunty aur uncle ko pranam
Tumhari Shakti
______________