Hindi, asked by devanshgautam336, 1 month ago

आपका पसंदीदा विषय कौन सा है और क्यों ??

Answers

Answered by sheetalverma212001
5

Answer:

अर्थशास्त्र मेरा सबसे पसंदीदा विषय है बात करें क्यों तो इसकी शुरुआत होती है दसवीं के बाद जब हमें पता नहीं होता कि क्या करना है पर मुझे इतना पता था कि गणित और विज्ञान तो मेरे लिए नहीं इसलिए नहीं कि गणित और विज्ञान कठिन विषय है इसलिए क्योंकि दसवीं पास करने के बाद इतना तो समझ में आए कि बिना ट्यूशन के बिना सरकारी स्कूल से गणित और विज्ञान पढ़ना मेरे लिए संभव नहीं है ((( जिस स्कूल में मैं पढ़ रहा था आप वर्तमान परिस्थिति शायद अलग हो))) जिन्होंने यह असंभव कार्य करने की कोशिश की वह 12 वी में फेल हो गए या फिर कॉलेज की पढ़ाई करनी आगे नहीं गए

तो अब आते हैं अर्थशास्त्र हैं कि हमें अर्थशास्त्र क्यों पसंद है तो एक मशहूर गाना है ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया तो अर्थशास्त्र दुनिया को अलग ही नजरिए से देखने की सबसे अच्छा विषय है इसमें इतिहास भूगोल और राजनीति भी है और मैं यूं ही नहीं कह रहा भूगोल और राजनीति मेरे सब्जेक्ट है इतिहास के बिना तो कोई आर्थिक विशेषण पूरा ही नहीं किया जा सकता अर्थशास्त्र विषय एकदम व्यवहारिक है और यह आपको अपने जीवन में आर्थिक निर्णय लेने में सहायता करता हैअर्थशास्त्र का मतलब ही है धन का विज्ञान और आज दुनिया में कोई भी काम धन के बिना पूरा नहीं हो सकता तो अगर आप धन के विज्ञान के ज्ञाता है तो आप दुनिया को एक अलग ही नजरिए से देखते हैं

Similar questions