Hindi, asked by ahmadsarjraj0165, 2 months ago

आपके पड़ोस में बिजली की दुकान है। वहां ऊंची आवाज में दिन-रात गाने बजाते रहते हैं। इससे होने वाली असुविधा की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के पत्र लिखें।​

Answers

Answered by Anonymous
5

सेवा में,

थानाध्यक्ष महोदय,

राजनगर, दिल्ली

दिनांक : 25 - 02 - 20xx

विषय :- ऊंची आवाज में गाना बजने से हुई असुविधा के लिए पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है की, पिछले कुछ दिनों से हमारे पड़ोस में एक बिजली की दुकान खुली है और उस दुकान के दिन रात ऊंची आवाज में गाना बजाया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में हमारे परीक्षा है और उस गाने से हमे कई प्रकार की असुविधा है जैसे की पढ़ाई में दिक्कत, सोने में दिक्कत, किसी से बात करने में दिक्कत, आदि।

अतः आपसे निवेदन है की कृपया करके इस ऊंची आवाज में बजते गाने को जल्द से जल्द बंद करवाने का कष्ट करे।

धन्यवाद

भवदीय

रजनीश उपाध्याय

201, राजनगर, दिल्ली

Similar questions