Hindi, asked by anjalijmp481, 2 months ago

आपका साथी पढ़ाई के अलावा दुनियाभर की बातें करता है आप उन्हें क्या नूसीहत देना चाहेंगे पाँच पंक्तियों में लिखें​

Answers

Answered by shahnawazali49595
3

अगर मेरा साथी पढ़ाई के अलावा दुनिया भर की बातें करता है तो मैं उन्हें निम्नलिखित नसीहत देना चाहूंगा।

1। पढ़ाई के समय अन्य प्रकार की बातें करना सही नहीं होता ।

2। तुम्हें खुद तो पढ़ना है नहीं दूसरों को भी परेशान करना ।

3। जब मैं पढ़ रहा हूं तो मुझसे किसी और प्रकार की बातें मत किया करो।

4। इन बेकार बातों की जगह पर तुम भी पढ़ाई कर सकते हो।

5। अगर हमें जिंदगी में सफल होना है तो जो हम काम कर रहे हैं पूरा ध्यान इसी पर होना चाहिए । जैसे :- पढ़ाई के वक्त सिर्फ पढ़ाई होनी चाहिए किसी और प्रकार की बातें नहीं करनी चाहिए।

Similar questions