आपकी सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में बधाई पत्र लिखिए
Answers
Answered by
23
प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूर्ण विश्वास है की तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे। मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था।
यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।
एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।
यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मै यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ। लम्बे समय से तुम्हारे इस समाचार को सुनने का इच्छुक था। मुझे विश्वास है की भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।
एक बार फिर से तुम्हारी इस सफलता पर तुम्हे हार्दिक शुभकामनाएं।
sejal577922:
pls mark it brainliest
Answered by
42
सहेली की बड़ी बहन का दाखिला मेडिकल में कॉलेज में होने पर बधाई पत्र।
Explanation:
बी 12
जनकपुरी पश्चिम,
नई दिल्ली - 110098
25.02.2019
प्रिय सिया,,
मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी वहां अच्छी होगी। इस पत्र के माध्यम से मैं गीता दीदी को बधाई देना चाहूंगी कि उनका दाखिला मेडिकल कॉलेज में हो गया है। उन्हें मेरी तरफ से ढेरों बधाई देना और उन्हें बताना कि मैं भी उन्हीं की तरह खूब मेहनत करके उन्हीं की तरह मेडिकल कॉलेज में दाखिला लूंगी। जैसे ही मेरी परीक्षा खत्म होंगी मैं तुमसे और दीदी से अवश्य मिलने आऊंगी।
तुम्हारी सखी
ज्योति
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246
अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र
brainly.in/question/1657220
Similar questions