आपके शहर का डाकिया आपके महत्वपूर्ण अकबर पार्सल समय पर नहीं पहुंचा था उसके शिकायत करते हुए डाकपाल को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
Explanation:
सेवा में,
डाक पाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
शिमला.
विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र
श्रीमान,
मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ पत्र मिलते भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।
सधन्यवाद।
Answer:
दिल्ली
20 जुलाई, 2019
पोस्टमास्टर
उप: पार्सल की गैर-रसीद।
महोदय,
मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि मुझे मेरे जन्मदिन पर मेरी बहन द्वारा मुझे भेजे गए उपहार पार्सल नहीं मिले हैं।
2 जुलाई को पार्सल भेजा गया था, लेकिन मुझे इसे प्राप्त करना अभी बाकी है। इसमें कुछ मूल्यवान वस्तुएँ थीं।
मुझे उम्मीद है कि आप पार्सल ट्रेस करने के लिए जरूरतमंदों की मदद करेंगे।
आपको धन्यवाद
आपका आभारी
शुभम ❤️