आपके शहर में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस समस्या पर अपने विचार व्यक्त करते जिलाधिकारी के नाम पत्र लिखिए
Answers
Answer:
कोरोना वायरस संक्रमण बचाव को लेकर चलाए जा रहे सोशल डिस्टेंसिंग अभियान की कहीं पर धज्जियां उड़ाई जा रही है तो वहीं कुछ स्थानों पर इसका पूरी तरह पालन भी किया जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन माइक से एनाउंस कर रहा है। बाइकों पर भी सवार होकर पुलिस कर्मी लोगों से अपील कर रहे हैं कि घरों के अंदर ही रहें। पुलिस के पीठ फेरते ही लोग अक्सर बाहर निकलकर झुंड के रूप में खड़े हो जाते हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण बचाव के लिए कई कारगर उपाय अमल में लाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की। इनमें एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग का भी बताया। इस सोशल डिस्टेंसिंग का लोग पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने जब सोमवार को शहर के कुछ चुनिंदा स्थानों की पड़ताल की तो इसका लब्बोलुआब कुछ ऐसा ही रहा। शहर में मेडिकल स्टोर समेत ज्यादातर स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही थी।