Hindi, asked by jaishree74, 2 months ago

आपके द्वारा प्राप्त किसी कामयाबी पर जिससे आपके परिवार को आप पर गर्व हो, उस पर अनुच्छेद लिखिए। सातवी कलस के लिए​

Answers

Answered by manishgodara7851
1

Answer:

हर कामयाबी पर तुम्हारा नाम होगा;

तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा;

डट कर करना सामना तुम मुश्किलों का;

एक दिन वक़्त भी तुम्हारा गुलाम होगा।

आँखों में पानी रखो,

होठों पे चिंगारी रखो,

जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,

राह के पत्थर से बढ़ के,

कुछ नहीं हैं मंजिलें,

रास्ते आवाज़ देते हैं,

सफ़र जारी रखो ।

यूं ही नहीं मिलती राही को मंजिल,

एक जुनून सा दिल में जगाना होता है,

पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,

बोली- भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार,

तिनका तिनका उठाना पड़ता है ।

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में

भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,

वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी

जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

उम्र थका नहीं सकती

ठोकरें गिरा नहीं सकती

अगर जीतने की जिद हो तो

परिस्थितियाँ हरा नहीं सकती ।

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना

सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना

कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें

बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

सफलता कामयाबी सक्सेस शायरी

यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ

कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,

मत शोर करो अपने प्रयासों का

ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

मत घबराना जिंदगी में परेशानियों की पतझड़ से

मेहनत की बसंत खुशियों की बहार जरूर लाएगी,

खून पसीने से सींचना अपनी कोशिशों को

इन कोशिशों के बल पर ही कामयाबी आएगी।

यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम

उन्हें पाने के लिए चलना पड़ता हैं,

इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना

उसके लिए किस्मत से भी लड़ना पड़ता हैं।

मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है

अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है,

कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन

मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।

जिंदगी जीने का तरीका उन्हीं लोगों को आया है

जिन्होंने अपनी जिंदगी में हर जगह धक्का खाया है,

जमाया है सर्द रातों में खुद को तपती धुप में खुद को तपाया है

वही हुए हैं कामयाब जिंदगी में, उन्होंने ने ही इतिहास रचाया है।

Similar questions