आपके द्वारा देखी हुई प्रदर्शनी लिखो
Answers
नई दिल्ली में भारत के उच्चतम न्यायालय की बाईं ओर लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर एक विशाल मैदान है, जिसे ‘प्रगति मैदान’ के नाम से जाना जाता है । वस्तुत: यह मैदान प्रदर्शनी स्थल है । राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ प्रदर्शनियाँ लगती रहती हैं । प्रदर्शनी राष्ट्र की प्रगति की सूचक होती है । अत: इस मैदान का नाम ‘प्रगति मैदान’ रखा गया है ।
13 फरवरी, 2000 को रविवार का दिन । पुस्तक मेले का अंतिम दिन । पिताजी ने प्रात: ही घोषणा कर दी कि आज ‘पुस्तक मेला’ देखने जायेंगे । अत: रविवार होते हुए भी भोजन अपेक्षाकृत जल्दी बना । खा-पीकर, विश्राम करने के उपरान्त ग्यारह बजे के लगभग हम चल पड़े प्रदर्शनी देखने ।
पिताजी ने बड़ी बहन, माताजी और मुझे साथ लिया । टैक्सी की ओर चल दिए प्रगति मैदान के लिए । लगभग आधा घंटे में हम वहाँ पहुँच गए । प्रवेश टिकट द्वारा था । टिकटघर की खिड़की से हमने चार टिकट खरीदे । टिकट खरीदने में पन्द्रह मिनट लग गए । कारण टिकट खरीदने वालों की ‘क्यू’ (पंक्ति) बहुत लम्बी थी ।
कमाल हो गया, भारत में पुस्तक प्रदर्शनी देखने का इतना शौक । अनेक स्थलों पर मेले लगते हैं । वहाँ कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं, उल्टे खेल-तमाशे और खाने-पीने की चटपटी चीजें ही होती हैं । यहाँ इस प्रकार का आकर्षण भी नहीं था, फिर भी लोगों का पुस्तक मेले के प्रति आकर्षण कम न था ।