Hindi, asked by wwwnitinkhatri83, 3 months ago

आपके द्वारा देखी हुई प्रदर्शनी लिखो​

Answers

Answered by ramroopbharati
0

नई दिल्ली में भारत के उच्चतम न्यायालय की बाईं ओर लालबहादुर शास्त्री मार्ग पर एक विशाल मैदान है, जिसे ‘प्रगति मैदान’ के नाम से जाना जाता है । वस्तुत: यह मैदान प्रदर्शनी स्थल है । राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर यहाँ प्रदर्शनियाँ लगती रहती हैं । प्रदर्शनी राष्ट्र की प्रगति की सूचक होती है । अत: इस मैदान का नाम ‘प्रगति मैदान’ रखा गया है ।

13 फरवरी, 2000 को रविवार का दिन । पुस्तक मेले का अंतिम दिन । पिताजी ने प्रात: ही घोषणा कर दी कि आज ‘पुस्तक मेला’ देखने जायेंगे । अत: रविवार होते हुए भी भोजन अपेक्षाकृत जल्दी बना । खा-पीकर, विश्राम करने के उपरान्त ग्यारह बजे के लगभग हम चल पड़े प्रदर्शनी देखने ।

पिताजी ने बड़ी बहन, माताजी और मुझे साथ लिया । टैक्सी की ओर चल दिए प्रगति मैदान के लिए । लगभग आधा घंटे में हम वहाँ पहुँच गए । प्रवेश टिकट द्वारा था । टिकटघर की खिड़की से हमने चार टिकट खरीदे । टिकट खरीदने में पन्द्रह मिनट लग गए । कारण टिकट खरीदने वालों की ‘क्यू’ (पंक्ति) बहुत लम्बी थी ।

कमाल हो गया, भारत में पुस्तक प्रदर्शनी देखने का इतना शौक । अनेक स्थलों पर मेले लगते हैं । वहाँ कोई प्रवेश शुल्क भी नहीं, उल्टे खेल-तमाशे और खाने-पीने की चटपटी चीजें ही होती हैं । यहाँ इस प्रकार का आकर्षण भी नहीं था, फिर भी लोगों का पुस्तक मेले के प्रति आकर्षण कम न था ।

Similar questions