आपके विचार में धर्म ने समाज को पीछे धकेला है या आगे बढ़ाया है?तर्क सहित लिखें
Answers
धर्म में समाज को आगे ही बढ़ाया है अगर हर व्यक्ति अपने धर्म को शिद्दत से निभाई और पूरे सम्मान के साथ अपने धर्म के साथ चले तो हर व्यक्ति का कल्याण होना है हमारा धर्म केवल हिंदू या मुसलमान नहीं है हमारा धर्म है इंसानियत मतलब अगर कहीं कुछ गलत है तो हमें उसे रोकना है यही हमारा धर्म है
धर्म के मार्ग पर चलते हुए अधिकांश हर व्यक्ति मुसीबतों का सामना करता है या हम यह भी कह सकते हैं कि धर्म का मार्ग सबसे ज्यादा कठिन है लेकिन जो व्यक्ति इस पर अपनी पूरी श्रद्धा से चलता है तो अंत में उसे सफलता प्राप्त होनी ही होती है धर्म के मार्ग पर चलने पर सफलता देरी से मिलती है पर अवश्य मिलती है
Answer:
this is answer
Explanation:
धर्म को ही कोसना गलत है | धर्म के कारण लोगो में सदभावना फैली है जो मानव के लिए महत्वपूर्ण है | धर्म के नाम पर व्यापार गलत है | धर्म ने हमे आगे भी बढ़ाया और पीछे भी धकेला है |