Hindi, asked by garimaupadhyay3632, 9 months ago

आपके विचार से अंग्रेज़ ने यह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
7

मेरे विचार से अंग्रेज ने पुराना लोटा इसलिए खरीद लिया क्योंकि पुराना बेढंगा लोटा खरीदने में उसका अपना अहंकार था।  

भले ही उसे पुरानी वस्तु खरीदने का कितना ही शौक ही न हो लेकिन उस समय पंडित बिलवासी मिश्र को नीचा दिखाने के लिए उन्होंने ₹५00 देकर बेढंगा लोटा खरीद लिया। दूसरा कारण यह हो सकता है कि वह अपने पड़ोसी मेजर डगलस को नीचा दिखाना चाहता था वह उन्हें दिखाना चाहता था कि उसके अलावा और कोई भी है जो पुरानी एवं ऐतिहासिक चीजों को खरीदकर भारत से इंग्लैंड ला सकता है। इन दोनों कारणों के कारण अंग्रेज ने पुराना बेढंगा लूटा खरीद लिया।

 

इसका मुख्य कारण व्यक्ति का अहम भाव है। हर व्यक्ति एक दूसरे को नीचा दिखाना चाहता है। अंग्रेज व्यक्ति खुद को मेजर डगलस से ऊंचा दिखाना चाहता था इसलिए उसने पुराना बेढंगा लोटा खरीद लिया था।

 

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

“लाला झाऊलाल जीने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया।” आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?

https://brainly.in/question/4635129

लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए।* अजी इसी सप्ताह में ले लेना।" "सप्ताह से आपका तात्पर्य सात दिन से हैं या सात वर्ष से?"झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है? लिखिए।

https://brainly.in/question/17211025

Answered by Anonymous
12

Explanation:

मेरे विचार से अंग्रेज ने पुराना लोटा इसलिए खरीद लिया क्योंकि पुराना बेढंगा लोटा खरीदने में उसका अपना अहंकार था। भले ही उसे पुरानी वस्तु खरीदने का कितना ही शौक ही न हो लेकिन उस समय पंडित बिलवासी मिश्र को नीचा दिखाने के लिए उन्होंने ₹५00 देकर बेढंगा लोटा खरीद लिया।

Similar questions