History, asked by lakshitadahiya1234, 7 hours ago

आपके विचार से मंदिरों के आसपास नगर क्यों विकास हुए ​

Answers

Answered by sahu34909
3

Answer:

उत्तर मंदिरों के आस-पास नगरों के विकसित होने के कारण

1. मंदिर के कर्ता-धर्ता मंदिर के धन को व्यापार एवं साहूकारी में लगाते थे।

2. शनैः शनैः समय के साथ बड़ी संख्या में पुरोहित पुजारी, कामगार, शिल्पी, व्यापारी आदि मंदिर तथा उसके | दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए मंदिर के आस-पास बसते गए।

3. मंदिर के दर्शनार्थी भी दान दक्षिण दिया करते थे तथा राजा द्वारा भी भूमि एवं धन अनुदान में दिए जाते थे, इससे मंदिर के पुजारियों की आजीविका चलती थी।

4. तीर्थयात्रियों तथा पुरोहित पंडितों को मंदिर प्रशासन द्वारा भोजन कराया जाता था, जिससे मंदिर के पास साधु-संत और पुरोहित पंडितों को आवास स्थान बन गया था।

Similar questions