Hindi, asked by ctinku279, 2 months ago

आपके विचार से स्वतंत्रता का क्या महत्व है? किसी परतंत्र व्यक्ति को कौन-कौन से कष्ट
झेलने पड़ते हैं?
I will mark brainlist who give me the answer first and right ​

Answers

Answered by bhatiamona
19

आपके विचार से स्वतंत्रता का क्या महत्व है ? किसी परतंत्र व्यक्ति को कौन-कौन से कष्ट झेलने पड़ते है ?

मेरे विचार स्वतंत्रता का महत्व है , अपनी मर्ज़ी से जीवन व्यतीत करना | हमें अपनी स्वतंत्रता को नियमों के साथ जीना चाहिए |

सभी के लिए स्वतंत्रता का अपना अद्भुत आनन्द है | आजादी की चाह इंसान के भीतर जन्म से होती है। हर मनुष्य आज़ादी से जीना चाहता है और अपनी मर्जी से सब कुछ करना चाहता है क्योंकि मनुष्य जीवन एक बार मिलता है , और बड़ी मुश्किल से मिलता है जितना समय है खुल कर जी लो | मनुष्य  जीवन बहुत अच्छा उपहार है | हमें अपनी स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करके , एक सीमा के अंदर रह कर अपनी स्वतंत्रता का आनन्द लेना चाहिए |

परतंत्र व्यक्ति को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है | उन्हें दूसरों लोगों का गुलाम बनकर रहना पड़ता है | वह अपनी मर्जी से जीवन व्यतीत नहीं कर सकते | उन्हें हमेशा दूसरों पर निर्भर रहना पड़ता है | वह अपना जीवन हमेशा डर-डर के बिताते है | परतंत्र व्यक्तियों के जीवन का कोई वजूद नहीं होता है |

Answered by pankaj2006jha
7

Please Thanks, Follow and mark as Brainleist.

Attachments:
Similar questions