Hindi, asked by pawarrohit2916, 4 months ago

आपको विद्यालय की ओर से विद्यालय खेलकूद समारोह में भाग लेने के लिए लंदन भेजा गया है इस यात्रा वह समारोह के अनुभव बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by itztalentedprincess
4

15, इंद्रपुरी, नई- दिल्ली

22 मई 20. . . .

प्रिय मित्र नीरज

प्रेम I

बहुत दिनों से आपकी तरफ से कोई पत्र नहीं मिला I अत्यधिक व्यवस्था के कारण मैं तुम्हें पत्र नहीं लिख सकी I

आज एक शुभ समाचार देने के लिए मैं तुम्हें पत्र लिख रही हूं I मेरे विद्यालय की ओर से खेलकूद समारोह आयोजन हुआ था और मैंने इसमें भाग लिया था और इसके लिए मैं यात्रा पर भी गई थी और वहां का अनुभव बहुत ही अच्छा था I वह बड़ा सा खेलने का मैदान था और चारों ओर हरियाली थी हर जगह पेड़ पौधे लगे हुए थे और ताजी ताजी हवा आ रही थी और वहीं पर हम लोग का खेलकूद समारोह आरंभ हुआ I और हमें अच्छी-अच्छी चीजें भी सिखाई गई I वहां लोग बहुत साफ सफाई रखते हैं और मुझे यह बहुत अच्छा लगा क्योंकि मुझे साफ-सफाई बहुत पसंद है क्योंकि अगर हम साफ-सफाई रखते हैं तो कोई बीमारी नहीं फैलती I वह लोग हर टाइम साफ सफाई करते हैं जब गंदा होता है तो और सभी लोग अपने कचरे को कूड़ेदान में ही डालते हैं इधर-उधर देखने पर उनसे जुर्माना लिया जाता है I और बहुत से कार्यक्रम किए हम लोगों ने इतना बताना संभव नहीं है पत्र में लेकिन यकीन करो बहुत ही मजा आया बहुत ही यादगार यात्रा थी हमारी I मैं आशा करती हूं कि आप भी ऐसी यात्रा पर जरूर जाएंगे Iमैं आशा करती हूं आप और आपका परिवार कुशल मंगल हो और मैं भी कुशल मंगल हूं I

धन्यवाद

तुम्हारा प्रिय मित्र

@itztalentedprincess

__________________________________________________

Similar questions