Hindi, asked by p39404894, 6 months ago

आपके विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तकों का नितांत अभाव है पुस्तके मंगवाने का अनुरोध करते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए​

Answers

Answered by gargnitika2005
6

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य,

बाल भारती पब्लिक स्कूल

द्वारका, नई दिल्ली।

महोदय,

मैं आपका ध्यान इस विद्यालय के पुस्तकालय में सामान्य ज्ञान की पुस्तक के अभाव की ओर दिलाना चाहता हूँ।

हमारे पुस्तकालय में पाँच साल पुरानी किनाबें हैं। इनमें वर्णित सामान्य ज्ञान काफी बदल चुका हैं। आवश्यकता नवीनतम ज्ञान वाली पुस्तकों की है। कई पत्रिकाएँ जैसे प्रतियोगिता दर्पण, मनोरमा आदि सामान्य ज्ञान के विशेषांक निकालते है। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि सामान्य ज्ञान की कुछ नवीनतम पुस्तकें मंगवाई जाएं।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यावाद

Similar questions