Hindi, asked by anirudhksingh22, 2 months ago

आपके विद्यालय में बालसभा का आयोजन
किया इसका प्रतिवेदन लिखें​

Answers

Answered by sksuja036
3

Explanation:

प्रिया अभिभावक सूचना , दिनांक -२८//०२//२१

आगामी ०५ मार्च २०२१ को सुबह दस बजे से सभी कक्षाओं के बच्चो को माता-पिता के साथ शिक्षाको का एक मीटिंग रखा गया है ताकि अध्यापक और अभिभावक में बातचीत हो माता-पिता को आपने बच्चो को प्रोग्रेस के संबंध में चल सकें।

Answered by Rameshjangid
0

प्रतिवेदन: बालसभा का आयोजन

हमारा स्कूल वर्ष 1980 में स्थापित हुआ था । इस उपलय्क्ष मे एक बालसभा का आयोजन किया गया । इसमे सभी बच्चो को बुलाया गया । इसमे एक नाटक का भी मन्चन किआ गया । इस नाटक में स्कूल के शुरुआती दिनों में जहाँ चार शिक्षक और चालीस छात्र थे से लेकर वर्तमान शिक्षकों की संख्या 45 और छात्रों की संख्या 900 पार कर चुकी है का मंचन हुआ ।

सभी लोगो का बड़ी शालीनता के साथ स्वागत एवं अतिथि सत्कार किया गया । इसमे सिलाई और बुनाई की शिक्षा की भी व्यवस्था की गयी है । जिसमे बच्चो ने इनकी जानकारी ली । छात्र इसके महत्व से घरेलू रुचि के बारे में जान पाए । इस बालसभा में इस वर्ष मुख्य परीक्षा में पास हुए चालीस छात्र जो प्रथम श्रेणी में, बीस द्वितीय श्रेणी और तीन तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए । इन सबको सम्मानित किया गया । इस विवरण से यह स्पष्ट हुआ कि स्कूल हर दिशा में विकास कर रहा है । अंत मे सभी को मिठाई भी बाटी गयी ।

दिनांक 21.05.2009

रमेश बर्मन

छात्र

हाई स्कूल

For more questions

https://brainly.in/question/37700808

https://brainly.in/question/31924463

#SPJ2

Similar questions