Hindi, asked by shreyalodha7, 11 months ago

आपके विद्यालय में एक प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। इसके ऊपर अपने विचार व्यक्त करते हुए कक्षा कक्षा अध्यापक को पत्र लिखिए।

Answers

Answered by GyaniRishabh2005
9
Hlo mate,

you can see in pic,



Attachments:
Answered by Priatouri
15

विद्यालय में प्रदर्शनी पर विचार व्यक्त करते हुए पत्र।

Explanation:

सेवा में,

श्रीमती प्रधानाचार्या जी,

सर्वोदय कन्या विद्यालय

नई दिल्ली- 110065

विषय: विद्यालय में प्रदर्शनी पर विचार व्यक्त करते हुए पत्र।

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं रिया मिश्रा आपके विद्यालय की कक्षा 9वी का छात्रा हूँ। इस पत्र की सहायता से मैं आपका ध्यान अपने विद्यालय में हो रही विज्ञान प्रदर्शनी पर दिलाना चाहती हूं। क्योंकि पिछले वर्ष विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान एक छात्र के हाथ पर एसिड गिर जाने की वजह से उसका हाथ जल गया था और विद्यालय में हताहत हो गई थी इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि किसी भी तरह के प्रयोग इस प्रदर्शनी में ना किए जाएं।  

उम्मीद करती हूँ आप मेरे इस विचार को स्वीकार करेंगे।

धन्यवाद।

आपकी आज्ञाकारी शिष्या

रिया मिश्रा

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions