आपके विद्यालय में कुछ नलो को खुला छोड़ देते हैं जिससे जल का दुरुपयोग होता है। आप उन्हें किस प्रकार समझाएंगे?
Answers
Answer:
यदि विद्यालय मे लोग नलों को खुला छोड़ देते है तब हम उन्हे ये समझायेगे की भाई पानी का दुरुपयोग मत करो अन्यथा आने वाले समय में आप सभी को पानी की कमी के कारण अपने प्राण त्याग ने पड़ेंगे
आपके विद्यालय में कुछ नलो को खुला छोड़ देते हैं जिससे जल का दुरुपयोग होता है। आप उन्हें किस प्रकार समझाएंगे?
विद्यालय में जो लोग कुछ नलों को खुला छोड़ देते हैं जिससे जल का दुरुपयोग होता है, उन्हें समझाने के लिए सबसे पहले उन्हें जल के महत्व के बारे में समझाना होगा । उन्हें जल व्यर्थ करने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए । जिन लोगों को जल की अहमियत के बारे में नहीं पता है, उन्हें जल के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, उन्हें बताना होगा ।जल के बिना हमारा जीवन नष्ट हो जाएगा । जल ही हमारा जीवन है ।
जब उन्हें कुछ दिन जल नहीं मिलेगा तब उन्हें खुद समझ आएगा । यह सत्य है कि हम जल के बिना हम कुछ भी नहीं है । हम सब को जल के महत्व को समझना चाहिए और जल को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए । जितना जरूरत हो उतना ही काम में लाना चाहिए ।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/13600246
Bacchon ki Kalpana Mata Pita Ka Dar Vishay par Apne vichar likhiye
https://brainly.in/question/13792960
सच्चा मित्र जीवन की अनुपम निधि होता है। टोपी शुक्ला एवं इफ्फन का उदाहरण
देते हुए-अपने विचार वक्त कीजिए।