आपके विद्यालय में खेल दिवस का आयोजन होने वाला है, अपने मित्र को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
1) परीक्षा भवन,
आगरा
दिनांक: 2-3-2021
प्रधानाचार्य
कृष्णा पब्लिक स्कूल,
आगरा
विषय – खेल के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र।
महोदय,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपसे यह निवेदन करना चाहता हूं कि हम सभी विद्यार्थी विद्यालय परिसर में एक खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाने के इच्छुक है। समय समय पर खेलों का आयोजन करवाने से खेल के प्रति रुचि बढ़ती है।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इस आयोजन के कार्यान्वयन की अनुमति प्रदान करें। इसके लिए हम सभी छात्र आपके सदा आभारी रहेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
क,ख,ग
कक्षा – ग्यारहवीं
2) रामघाट रोड
अलीगढ़
दिनांक: 8-3-2021
प्रधानाचार्य,
मदर्स प्राइड स्कूल
राम घाट रोड,
अलीगढ़
विषय – खेल के आयोजन करवाने के लिए पत्र।
महोदय,
विद्यालय के समस्त छात्रों की ओर से मैं आपसे अत्यंत विनम्रता पूर्वक यह कहना चाहता हूं कि आगामी बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र एक क्रिकेट मैच आयोजित करवाना चाहते हैं।कई दिनों से विद्यालय में खेलों का कोई आयोजन नहीं होने के कारण छात्रों में मायूसी छा गई है। बाल दिवस कार्यक्रम सभी छात्र अपने अनुसार मनाने को इच्छुक हैं।
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप मेरे इस प्रस्ताव पर अपनी अनुमति की मोहर लगाएं। आपकी इस अनुमति के हम सभी छात्र आपके सदा आभारी रहेंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
महेश
कक्षा- दसवीं
Answer:
ब्रेनलीस्ट Brainliest
Explanation:
संपादक के नाम पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में स्थित इस पार की दुर्दशा का विषय में बताया गया हैGboard के क्लिपबोर्ड में आपका स्वागत है. आप जो भी टेक्स्ट कॉपी करेंगे, उसे यहां सेव किया जाएगा.टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट चिपकाने के लिए उस पर टैप करें.किसी टेक्स्ट को पिन करने के लिए, उसे दबाकर रखें. अनपिन किए गए टेक्स्ट एक घंटे बाद मिटा दिए जाएंगे.टेक्स्ट को पिन करने, जोड़ने या मिटाने के लिए 'बदलाव करें' आइकॉन का इस्तेमाल करें.Gboard के क्लिपबोर्ड में आपका स्वागत है. आप जो भी टेक्स्ट कॉपी करेंगे, उसे यहां सेव किया जाएगा.टेक्स्ट को पिन करने, जोड़ने या मिटाने के लिए 'बदलाव करें' आइकॉन का इस्तेमाल करें.किसी टेक्स्ट को पिन करने के लिए, उसे दबाकर रखें. अनपिन किए गए टेक्स्ट एक घंटे बाद मिटा दिए जाएंगे.टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट चिपकाने के लिए उस पर टैप करें.संपादक के नाम पत्र लिखिए जिसमें आपके क्षेत्र में स्थित इस पार की दुर्दशा का विषय में बताया गया है