Hindi, asked by mahisharmamisthi, 7 months ago

आपके विदयालप में पीने के पानी की समुचित
नहीं है। इस कमी की और ध्यान आकर्षिक करते
हर प्रधाचार्य को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by diya2005koul
7

Answer:

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य जी

------------विद्यालय

नई दिल्ली।

दिनांक..........

विषय: विद्यालय में पेयजल की समस्या के समाधान हेतु ।

महोदय ,

निवेदन यह है कि मैं कक्षा 12 की छात्रा हूँ। वर्तमान में हमारे विद्यालय में पेय जल की समस्या से सभी छात्र जूझ रहे हैं। विद्यालय में लगे चार वाटर कूलर ख़राब हो चुके हैं और केवल दो वाटर कूलर काम कर रहे हैं। बच्चे घर से जो पानी लाते हैं, वो दोपहर तक ख़त्म हो जाता है। सभी छात्र विद्यालय के वाटर कूलर से पानी पीते हैं।  

अत:, आपसे विनम्र अनुरोध है कि हमारे विद्यालय में ख़राब पड़े चार वाटर कूलर ठीक कराएँ जाएँ ताकि हम सब को समय पर पीने को पानी मिल सके। इस कार्य के लिए हम सभी आपके सदैव आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

आपकी आज्ञाकारी शिष्या  

नाम...........

कक्षा:.........

अनुक्रमांक सं.....

Hope it helps!

Please mark brainliest

Answered by Anonymous
4

Answer:

thanks my friend .

I am khushi an u.

this question you answer's is very important for me.

thanks a lot.

my new friend.

Similar questions