Hindi, asked by Kaynat003, 9 months ago

आपने आजादी कविता पड़ी है इस कविता के आधार पर व्यक्त कीजिए कि आपके लिए आजादी क्या है और उसके लिए आप क्या प्रयास कर रहे हैं

Answers

Answered by MONUKK
4

मैंने बहुत सारी आज़ादी के ऊपर कविताएँ पढ़ी है  

आज़ादी मेरे लिए , एक उपहार है , क्योंकि यह हमारे वीर सैनिकों का बलिदान है, जिसकी वजह से हम मनुष्य अपनी आज़ादी से अपना जीवन अपनी मर्जी से जी रहे है|  मुझे आज़ादी से जीना बहुत पसंद है | हम अपनी से मर्जी से जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है | हमें अपनी आज़ादी का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए |

अपना जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत करें | मनुष्य को सभी अधिकार हो अपनी मर्जी से घूमें , खाए , अपने अधिकारों का अच्छे से इस्तेमाल करके अपना जीवन व्यतीत करें| स्वतंत्रता एक दायरे के अंदर हो तो यह एक वरदान है | आज़ादी का हमें कभी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | हमें आज़ादी को नियमों का पालन करके अपना कर्तव्य निभाना चाहिए |  

#answerwithquality & #BAL

Answered by kaashifhaider
0

'संतोष उत्सुक' द्वारा लिखित  'आज़ादी ' कविता के अनुसार आज़ादी और उसके प्रयास।

Explanation:

  1. हमारे लिए आज़ादी सभी वैधानिक एवं नैतिक कामों को करने की छूट ही आज़ादी है।
  2. कवि के अनुसार कभी आज़ादी का गलत फायदा नेता , अफसर और भी बहुत से लोग गलत कामों को करने में उठाने लगतें हैं।
  3. हर इंसान शिक्षित एवं आत्मनिर्भर होकर अपनी आज़ादी के मूल्यों को समझकर उसके सभी पहलुओं  के ऊपर काम  कर सकता है।

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध

https://brainly.in/question/5219298

Similar questions