आपने आजादी कविता पड़ी है इस कविता के आधार पर व्यक्त कीजिए कि आपके लिए आजादी क्या है और उसके लिए आप क्या प्रयास कर रहे हैं
Answers
Answered by
4
मैंने बहुत सारी आज़ादी के ऊपर कविताएँ पढ़ी है
आज़ादी मेरे लिए , एक उपहार है , क्योंकि यह हमारे वीर सैनिकों का बलिदान है, जिसकी वजह से हम मनुष्य अपनी आज़ादी से अपना जीवन अपनी मर्जी से जी रहे है| मुझे आज़ादी से जीना बहुत पसंद है | हम अपनी से मर्जी से जीने का अधिकार प्राप्त हुआ है | हमें अपनी आज़ादी का गलत प्रयोग नहीं करना चाहिए |
अपना जीवन हंसी खुशी के साथ व्यतीत करें | मनुष्य को सभी अधिकार हो अपनी मर्जी से घूमें , खाए , अपने अधिकारों का अच्छे से इस्तेमाल करके अपना जीवन व्यतीत करें| स्वतंत्रता एक दायरे के अंदर हो तो यह एक वरदान है | आज़ादी का हमें कभी गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए | हमें आज़ादी को नियमों का पालन करके अपना कर्तव्य निभाना चाहिए |
#answerwithquality & #BAL
Answered by
0
'संतोष उत्सुक' द्वारा लिखित 'आज़ादी ' कविता के अनुसार आज़ादी और उसके प्रयास।
Explanation:
- हमारे लिए आज़ादी सभी वैधानिक एवं नैतिक कामों को करने की छूट ही आज़ादी है।
- कवि के अनुसार कभी आज़ादी का गलत फायदा नेता , अफसर और भी बहुत से लोग गलत कामों को करने में उठाने लगतें हैं।
- हर इंसान शिक्षित एवं आत्मनिर्भर होकर अपनी आज़ादी के मूल्यों को समझकर उसके सभी पहलुओं के ऊपर काम कर सकता है।
स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
https://brainly.in/question/5219298
Similar questions