Science, asked by vanijain1627, 11 months ago

आपने अखबार में पढ़ा होगा कि गुजरात में बाढ़ आने के बाद हैजा फैल गया, ऐसा क्यों हुआ होगा?

Answers

Answered by bhatiamona
0

Answer:

गुजरात में बाढ़ आने के बाद हैजा फैल गया था | हैजा एक संक्रामक रोग है तथा यह दूषित जल और भोजन से फैलता है | बाढ़ आने के बाद  चारों पानी , नमी , और गन्दगी फ़ैल जाती है जिसके कारण अनेक प्रकार के जीवाणु और कीटाणु , रोगाणु पैदा हो जाते है | उस जगह का पानी भोजन सब दूषित हो जाता है , जिसका प्रयोग करने से उर पूरे क्षेत्र में हैजा फ़ैल जाता है| इसी कारण से बाढ़  आने के बाद गुजरात में हैजा फैला होगा |

Similar questions