Science, asked by chemdruid80921, 1 year ago

रक्तदान क्या है? रक्तदान कौन कर सकता है? रक्तदान के बाद ध्यान देने योग्य बातें क्या-क्या हैं? बताइए।

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

रक्तदान

रक्तदान महादान, इससे बड़ा न कोई दान।  

रक्तदान महादान है रक्तदान करके हम किसी की ज़िन्दगी बचा सकते है और किसी को नया जीवन दे सकते है | हमें रक्तदान करते रहना चाहिए , कभी-कभी  हमें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए , यही मनुष्य का कर्तव्य है |  

रक्तदान सबसे बड़ा दान जो है एक पुण्य का काम ।

हमारे द्वारा किया गया रक्तदान के कारण हम  

जिससे विभिन्न रोगों जैसे – एचआईवी, हैपेटाइटिस-बी, हैपेटाइटिस-सी, सिफलिस, दुर्घटना के कारण होने वाली सर्जरी, कैंसर आदि के उपचार में खून की आवश्यकता को पूरा किया जा सके | बिना किसी आर्थिक लाभ के रक्दान करने के लिए आगे आने से कई मासूम लोगों की जान बच सकता है |

रक्तदान कौन कर सकता है?

  • हम रक्तदान 18 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकते हैं।  
  • रक्त दाता का वजन 50 kg होना चाहिए |  
  • पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, बॉडी टेम्परेचर आदि चीजों के सामान्य पाए जाने पर ही हम रक्तदान कर सकते है |

रक्तदान के बाद ध्यान देने योग्य बातें क्या-क्या हैं?

  • रक्तदान के बाद बाजू के जिस पॉइंट से खून लिया गया, उसे रक्तदान के बाद अच्छी तरफ साफ पानी और साबुन से धो लेना चाहिए।  
  • रक्तदान के बाद आधा घंटा आराम करना चाहिए और भारी काम या कठिन एक्सर्साइज जैसे कि डांस, जिम या रनिंग नहीं करना चाहिए |
  • रक्तदान के तुरंत बाद गाड़ी नहीं चलानी चाहिए।  
  • फ्रूट जूस और फूड लेना चाहिए जिस में शुगर मात्रा अधिक हो। जिससे हमारा ब्लड शुगर लेवल जल्दी ही नॉर्मल हो जाएगा।  
  • रक्तदान करने के बाद 8 घंटे बाद तक शराब नहीं पीनी चाहिए |  
Similar questions