रुधिर आधान प्रक्रिया में दाता रुधिर वर्ग को ग्राही रुधिर वर्ग से (✓) तथा (✗) द्वारा सुमेलित कीजिए तथा रक्तदान का महत्त्व लिखिए।
Answers
Answer:
दाता रुधिर वर्ग ग्राही रुधिर वर्ग
A B AB O
A (✓) (✗) (✓) (✗)
B (✗) (✓) (✓) (✗)
AB (✗) (✗) (✓) (✗)
O (✓) (✓) (✓) (✓)
रक्तदान का महत्त्व
रक्तदान महादान, इससे बड़ा न कोई दान।
रक्तदान महादान है रक्तदान करके हम किसी की ज़िन्दगी बचा सकते है और किसी को नया जीवन दे सकते है | हमें रक्तदान करते रहना चाहिए , कभी-कभी हमें दूसरों के लिए भी जीना चाहिए , यही मनुष्य का कर्तव्य है |
रक्तदान सबसे बड़ा दान जो है एक पुण्य का काम ।
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान के कारण हम
जिससे विभिन्न रोगों जैसे – एचआईवी, हैपेटाइटिस-बी, हैपेटाइटिस-सी, सिफलिस, दुर्घटना के कारण होने वाली सर्जरी, कैंसर आदि के उपचार में खून की आवश्यकता को पूरा किया जा सके | बिना किसी आर्थिक लाभ के रक्दान करने के लिए आगे आने से कई मासूम लोगों की जान बच सकता है |