Hindi, asked by Geekydude121, 9 months ago

आपने अपने कृषि क्षेत्र अथवा उद्यान में कंपोस्ट खाद के लिए गड्ढे बना रखे हैं। उत्तम कंपोस्ट बनाने के लिए इस प्रक्रिया की व्याख्या दुर्गध, मक्खियों तथा अपविष्टों के चक्रीकरण के संदर्भ में कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
1

हमने अपने कृषि क्षेत्र अथवा उद्यान में कम्पोस्ट खाद के लिए गड्डे

बनाकर रखे है।उत्तम कम्पोस्ट बनाने के लिए इस प्रक्रिया की दुर्गंध , मक्खियों तथा अपाविष्टों के चक्रीकरण के संदर्भ में व्याख्या निम्नलिखित है।

•कम्पोस्ट खाद के लिए बने गड्डे घर के बहुत निकट नहीं होने चाहिए।

• ये गड्डे ऊपर तक ढके होने चाहिए जिससे मक्खियां इनमे प्रवेश न कर सकें तथा दुर्गंध वायुमंडल में न फैल सकें।

• केवल जैव क्षयी भाग ही गढ्डों में डालना चाहिए।

•कांच, धातु की खुरचन आदि को गड्डे में डालने से पहले अलग कर देना चाहिए तथा पुनः चक्रण के लिए भेज देना चाहिए।

Similar questions