आपने मित्र के जन्मदिवस पर जाने के लिए पिताजी से अनुमति मांगते हुए एक पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
आदरणीय पिता जी,
सादर चरणस्पर्श।
मैं यहां पर सकुशल हूं और आप सब की कुशलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक चल रही है। आप चिंता न करें।
हमारे विद्यालय के सारे बच्चे आने वाले रविवार को पिकनिक पर जा रहे हैं। अगर आप अनुमति दें तो मैं भी उनके साथ पिकनिक पर चला जाऊं। कृपया लौटती डाक से बताएं कि क्या मैं भी उनके साथ पिकनिक मनाने चला जाऊं या नहीं।
माता जी को भी चरणस्पर्श।
आपका पुत्र,
santlal Sharma Katihar Bihar 854105
आपने मित्र के जन्मदिवस पर जाने के लिए पिताजी से अनुमति मांगते हुए एक पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
44,कुंज विला,
सांताक्रूज,
मुंबई।
दिनांक : 25/9/22
आदरणीय पिताजी।
सप्रेम नमस्कार।
आशा है आप वहां सकुशल होंगे। मैं भी यहां पर ठीक हूं।
आप लोगो की बहुत याद आती है।
आगे समाचार यह है कि अगले रविवार के दिन मेरे मित्र सुरेश का जन्मदिन है। इस अवसर पर उसने मुझे आमंत्रित किया है।
उसके जन्मदिन पर जाने के लिए आपसे अनुमति चाहता हूं।
मेरे अन्य मित्र रवि , नितिन तथा अमित को भी आमंत्रण दिया है। वे भी जन्मदिन पर जा रहे है। पिछले दिनों हमारे इम्तिहान थे तो हम पढ़ने में ही व्यस्त थे तथा एक दूसरे से मिल भी नहीं सके। सुरेश के जन्मदिन के अवसर पर हम लोग आपस में मिल भी लेंगे। आपस में समय व्यतीत करेंगे।अतः कृपया मुझे भी अनुमति दे।
माताजी को प्रणाम, छोटे मुकेश को मेरा प्यार देना।
आपका अाज्ञाकारी बेटा,
क. ख. ग ।