आपने राखी का तयोहार कैसे मनाया उस विष्य मे मित्र को पत्र लिखे।
Answers
Answer:
3 अगस्त यानी आज रक्षा बंधन (Raksha Bandhan 2020 ) का त्योहार है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई उसकी जीवनभर रक्षा करने का वजन देता है. यह पर्व श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन पर सर्वार्थ सिद्धि और दीर्घायु आयुष्मान का शुभ संयोग बन रहा है. रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 29 साल बाद आया है. साथ ही इस साल भद्रा और ग्रहण का साया भी रक्षाबंधन पर नहीं पड़ रहा है. इस साल कोरोना महामारी के चलते हो सकता है कि भाई-बहन एक-दीसरे से ना मिल पाएं और उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ही एक दूसरे ये बात करनी पड़े, लेकिन फिर भी आप उन्हें मैसेज भेजकर विश तो जरूर कर सकती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ कोट्स, मैसेज लेकर आए हैं. जिनकी मदद से आप अपने भाई या बहन ही नहीं बल्कि आप अपने रिश्तेदारों को भी इस खास दिन की अनोखे अंदाज में शुभकामनाएं दे सकते हैं
Answer:
१२५ ,विकासनगर ,
लखनऊ - ७५
दिनांकः २७/०९/२०२०
प्रिय मित्र ,
कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे। कल ही तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ।तुम अभी अपनी पढाई पर विशेष ध्यान दे रहे हो ,यह बहुत प्रसन्नता की बात है। दिवाली का त्यौहार जल्द ही आने वाला है। इस समय मेरे विद्यालय में भी छुट्टियाँ रहेंगी। हो सकता है कि मेरी बुआ सपरिवार मेरे घर आये ,तो मैं दिवाली के दिन तुम्हारे घर न आ पाऊं। इसीलिए मैं अपनी शुभकामनाएं पत्र के माध्यम से प्रेषित कर रहा हूँ।
इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है और एक दूसरे को मिठाई खिलाते है। राखी का त्यौहार भाई और बहन का प्यारा त्यौहार है और इस दिन का बहुत महत्व है, मैंने यह पत्र तुम्हे राखी का त्यौहार कैसा रहा यह बताने के लिए लिखा है। मेरा यह त्यौहार बहुत अच्छा रहा।
मित्र ,राखी का त्यौहार सावन में मनाया जाता है,
तुम्हारा मित्र
मोहन
learn more about it
https://brainly.in/question/4176579
https://brainly.in/question/18278505