आपने टेलीविजन पर और समाचारपत्र में मौसम संबंधी रिपोर्ट को देखा होगा। आप क्या सोचते हैं कि हम मौसम के पूर्वानुमान में सक्षम हैं?
Answers
Answered by
21
उत्तर :
हमने टेलीविजन पर और समाचारपत्र में मौसम संबंधी रिपोर्ट को देखा होगा। हां, हम मौसम के पूर्वानुमान में सक्षम हैं ।
मौसम संबंधी जानकारियां लंबी और गहन वैज्ञानिक जानकारियों पर आधारित होती है। दूर आकाश में स्थित सैटेलाइट पृथ्वी पर हमेशा अपनी दृष्टि जमाए रहते हैं तथा वातावरण की जांच करने में वैज्ञानिकों की मदद करते हैं। वायु के दबाव ,और समुद्रों में उत्पन्न चक्रवातों की सूचना प्रदान करते हैं। मानसून आने से पहले ही इनसे अनुमान हो जाता है कि किस वर्ष वर्षा की स्थिति कैसी होगी। इससे कृषि संबंधी नई योजनाएं बनाई जाती है । समुद्री तटों पर रहने वालों को तरह-तरह के खतरों की पूर्व सूचना दी जाती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
8
Explanation:
टेन में सजग होइए! लेखक द्वारा
अक्टूबर 15,1987 को ब्रिटेन में एक औरत ने एक टी.वी. स्टेशन को बताया कि उसने सुना है कि तूफान आ रहा है। लेकिन मौसम का अनुमान लगानेवाले ने अपने दर्शकों को पूरा भरोसा दिलाया: “चिंता मत कीजिए। कोई तूफान नहीं आनेवाला है।” मगर उसी रात को दक्षिणी इंग्लैंड पर ऐसा भारी तूफान आया जिसमें 1.5 करोड़ पेड़ नष्ट हो गए, 19 लोग मारे गए और जो नुकसान हुआ उसकी कीमत 1.4 खरब अमरीकी डॉलर से भी ज़्यादा आँकी गयी।
Similar questions