Hindi, asked by dishadeepti118, 10 months ago

aapane Apna Grah nahin kiya hai iska Karan batate Hue Shikshak ke sath hone wala samvad likhiye ​

Answers

Answered by bhatiamona
11

आपने अपना गृह कार्य नहीं किया है इसका  कारण बताते हुए शिक्षक के साथ होने वाला संवाद :

शिक्षक: राम तुमने गृह कार्य क्यों नहीं क्या?

मैं(छात्र ): मैं स्कूल से जाने के बाद शादी में चला गया था|

शिक्षक: यह कोई बहाना नहीं है ,आपको पहले अपना गृह कार्य पूरा करना चाहिए|

मैं(छात्र ) : मुझे बहुत देर हो गई थी आने में , इसलिए मैं गृह कार्य पूरा नहीं कर पाया|

शिक्षक: राम यह बहुत गलत बात है, आपको पढ़ाई को सबसे जरूरी समझना चाहिए|

मैं (छात्र ): मैं आज अपना सारा काम पूरा कर लूँगा| आगे से यह गलती नहीं होगी|

शिक्षक: राम आगे से ध्यान रखना और हमेशा गृह कार्य को पूरा करना|

मैं(छात्र ) : धन्यवाद मैम्म , मैं आगे से समय में सारा काम करूंगा |

शिक्षक: ठीक है , कल इसे पूरा करके लाना|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2561924

अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन

Similar questions