aapane Apna Grah nahin kiya hai iska Karan batate Hue Shikshak ke sath hone wala samvad likhiye
Answers
आपने अपना गृह कार्य नहीं किया है इसका कारण बताते हुए शिक्षक के साथ होने वाला संवाद :
शिक्षक: राम तुमने गृह कार्य क्यों नहीं क्या?
मैं(छात्र ): मैं स्कूल से जाने के बाद शादी में चला गया था|
शिक्षक: यह कोई बहाना नहीं है ,आपको पहले अपना गृह कार्य पूरा करना चाहिए|
मैं(छात्र ) : मुझे बहुत देर हो गई थी आने में , इसलिए मैं गृह कार्य पूरा नहीं कर पाया|
शिक्षक: राम यह बहुत गलत बात है, आपको पढ़ाई को सबसे जरूरी समझना चाहिए|
मैं (छात्र ): मैं आज अपना सारा काम पूरा कर लूँगा| आगे से यह गलती नहीं होगी|
शिक्षक: राम आगे से ध्यान रखना और हमेशा गृह कार्य को पूरा करना|
मैं(छात्र ) : धन्यवाद मैम्म , मैं आगे से समय में सारा काम करूंगा |
शिक्षक: ठीक है , कल इसे पूरा करके लाना|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2561924
अध्यापक और छात्र के बीच संवाद लेखन