Hindi, asked by NAGASAKI1978, 10 months ago

Aapane greeshma kalyn avkash kaise bitaya yah b
atate apni dadi Ji ko Patra l

Answers

Answered by Anonymous
3

न्यू शिमला सेक्टर-1

शिमला

171001

प्रिय ज्योति ,

क्या हाल है? क्या तुमने मुझे याद किया? मैं ठीक हूं और मुझे तुम्हारी बहुत याद आ रही है। मैं तुम्हें इस पत्र में अपनी गर्मी की छुट्टी (देहरादून) की यात्रा के बारे में बताना चाहती हूँ| हमारी गर्मी की छुट्टी एक सप्ताह से पहले शुरू हो गई है और मेरी देहरादून घुमने गई । मुझे वहां बहुत मज़ा आया और बहुत मज़ा आया। वहां हम KEMPTY FALL गए और हमने ऋषिकेश में RAFTING किया। तुम पहले से ही जानते हैं कि मुझे पहाड़ी क्षेत्रों और सर्दियों के मौसम से कितना प्यार है और इसीलिए मुझे बहुत मज़ा आया और मैं सिर्फ पहाड़ों को देख रही थी और मैंने भी मौनी क्लिनिंग की थी। मैं तुम्हें वहां जाने का सुझाव दूंगी और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा। अपनी पढ़ाई और अपने ख्याल रखना। मुझे आपके पत्र का इंतजार रहेगा।

आपकी सहेली,

माशा|

Similar questions