Hindi, asked by spiderAK47, 9 months ago

आपसी भेदभाव को मिटाने के लिए बिंदुवार क्रम से 120 शब्दों में अपने सुझाव दीजिए |​

Answers

Answered by rainasuman917
2

Answer:

इस संसार में सब लोग भिन्न हैं, उनके सोचने का तरीका और उनका स्वभाब भी भिन्न है। जिस प्रकार भिन्न फूलों से उपवन की शोभा है उसी प्रकार भिन्नता से हमारे जीवन की शोभा है। यदि सब लोग एक जैसे हो जायेंगे तो जीवन में आनंद नहीं आयेगा। इसलिए भेदभाव मिटाने के लिए व्यापक रूप से सोचना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति के विशेष गुण की ओर ध्यान देना चाहिए। हर समय दूसरे के दोष को नहीं देखना चाहिए।

हमेशा अपने को दूसरे व्यक्ति के स्थान पर रखकर सोचना चाहिए, यदि मैं उसकी जगह होता तो कैसा अनुभव करता, क्या सोचता और क्या करता। दूसरे के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करनी चाहिए। इस प्रकार आपसी भेद भाव को कम कर सकते हैं।

धन्यवाद

Answered by shivakantshukla1976
3

Answer:

  • हमे आपसी भेदभाव मिटाने के लिये दूसरो से मधूर वाणी का प्रयोग करना चाहिये
  • हमे हमेशा दूसरो से ईर्षा नही करनी चाहिए
  • हमे दूसरो से प्यार की भावना रखनी चाहिए
  • भेदभाव मिटने के लिये आछे विचार रखिये
  • भेदभाव मिटने के लिये गलत्फ्फैंली मिटनि चाहिए
  • गलत भावना मैन मे दूसरो के लिये कभी भी ना लाए
  • भेभव तभी तक मैन मे रहे गा जब तक गलत भावना मैन मे रहे गी आत: हमेशा मैन मे प्रेम की भावना राखनी चाहिए
  • दूसरो को हमेशा आपनो की तरह डेक करो
  • सबके लिये मैन मे स्नेह रहे
  • कभी कही सुनी ब्क़्तो पर विश्वास कर के गलत ना कहे ना ही लड्की और लडके मे भेद भाव करे
  • हमारे देश मे एक लिंग भेदभाव बहुत बडा भेदभाव है इस लिये हमेशा भावना को मिटाकर प्रेम और स्नेह की भावना मन मे ला

Explanation:

if i am right please mark me brainlist

Similar questions