Hindi, asked by sanskar3196, 10 months ago

aapka Chhota bhai mobile per game khelta raha hai uski Pariksha Sar per hai usse Samay ka mahatva batate Hue tatha mobile ke prayog se bachane ka paramarshdata Hue Patra likhiye​

Answers

Answered by patelia2724
17

Answer:

नमस्कार

नने दोस्त तुम्हारी परीक्षाएं सिर पर आ चुकी है अब तो तुम्हें अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। वेरना समय का ध्यान रखने के कारण हो सकता है। इस परीक्षा में तुम्हें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता। क्योंकि आए दिन में देख रहा हूं तुम अपना ज्यादातर समय मोबाइल पर व्यतीत कर रहे हैं। जोकि एक प्रकार से समय की बर्बादी है। यह मोबाइल तुम्हें परीक्षा में अच्छे अंक नहीं दिला सकता। इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी। इसीलिए समय क्या ध्यान रखो और अपनी पढ़ाई में जूट जवो।

मैं तुम्हारा प्यारा भाई,,,,

Answered by sayasharma7
3

Answer:

भाई को मोबाइल पर गेम न खेलते हुए, पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह देते हुए लिखा गया पत्र:■■

१०२,गंगा विहार सोसायटी,

टी.बी.डी. नगर,

बोरिवली(पू)

मुंबई।

दिनांक : २ एप्रैल,२०२०

प्रिय प्रशांत,

अनेक आशीर्वाद।

कैसे हो तुम? मैं यहाँ कुशल हूँ। आशा करती हूँ कि तुम भी कुशल होंगे।कल ही मुझे माँ का पत्र मिला।पत्र पढ़कर, मैं भी माँ की तरह चिंतित हो गई हूँ। माँ, तुम्हारे मोबाइल के अत्यधिक उपयोग से बहुत परेशान है।

प्रशांत, कुछ ही दिनों में तुम्हारी दसवीं की परीक्षा आनेवाली है। इस समय तुम्हें पूरा ध्यान अपनी पढ़ाई पर देना चाहिए। यदि, तुम्हें परीक्षा में अच्छे अंक नहीं मिले, तो तुम्हें आगे जाकर अच्छा कॉलेज भी नहीं मिलेगा।

इसलिए, तुमने अब समय का सदुपयोग कर पढ़ाई करना बहुत जरूरी है। मोबाइल गेम खेलने से तुम्हारा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगेगा और इससे आँखों की दृष्टि को भी नुकसान पहुंच सकता है।

अभी भी समय है,इस समय मन लगाकर पढ़ाई करो और परीक्षा में अच्छे अंक लाओ।

आशा करती हूँ कि तुम मेरी सलाह सुनोगे। माता- पिता को मेरा प्रणाम कहना।

तुम्हारी बहन,

शीतल।

Similar questions