Aapka mitra aswasth rahne ke karran parishaa nahi de paya vah niraash hai .ek prenaa patra likhkar uska honslaa badeyeh .at least one page on patra
Answers
Answer:
दिनांक
1/11/2021
प्रिय मित्र,
नमस्ते,
आशा करती हूं कि तुम और तुम्हारे परिवार में सब कुशल हैं । मुझे पता चला कि तुम अस्वस्थ हो गए थे इस कारण परीक्षा नहीं दिला पाए । इसमें उदास होने की जरूरत नहीं है तुम अस्वस्थ हो गए इसमें तुम्हारी गलती नहीं है मैं जानती हूं की तुम बहुत मेहनती हो और तुम्हे पढ़ने से लगाव है । इस बार परीक्षा नहीं दिला पाए तो क्या हुआ अगली बार तुम खूब मेहनत करना और पढ़ाई के साथ - साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना मेरी यही कामना है।
आशा करती हूं की तुम उदास होना छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगा रहे हो ।
तुम्हारी मित्र
________