Hindi, asked by sd7022525, 9 months ago

aapke gali mein bahut Dinon Se Safai karmchari Nahin a rahe hain to Nagar Nigam ko Patra likhiye in Hindi ​

Answers

Answered by ss1573381
1

Answer:

Here's your answer:-

Explanation:

पत्र लेख

सेवा में,

श्रीमान कार्यकारी अधिकारी

नगर निगम कोलाबा मुंबई-०५

विषय-मोहल्ले की सफाई हेतु।

दिनांक-२६/०८/२०२०

मान्यवर,

सविनय निवेदन सहित मैं श्रीमान् का ध्यान नगर की बुरी अवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । हाल ही में बाढ़ का पानी उतरने के बाद नगर में हर जगह नालियों की गंदगी फैल गई हैं ।

और यह सब घटना के एक महीने बाद भी आपके दफ्तर का कोई भी सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आ रहा है। जिससे कि हर जगह गंदगी बढ़ती जा रही है।अगर कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं आएगा तो हर जगह बीमारियाँ फैल जाएंँगी क्योंकि कहीं भी सफाई ही नहीं है।

इसलिए मैं आपसे निवेदन करती हूँ कि अब आप जल्द से जल्द सारे सफाई कर्मचारियों को सूचना दीजिए कि हमारा नगर बहुत ही गंदा हो चुका है। ताकि हमारा नखरे स्वच्छ हो जाए, और कोई बीमार भी ना पड़े।आशा करती हूं कि आप यह काम जल्द से जल्द पूर्ण करवाएंगे।

भवदीय

गुरचरण सिंह

आर-३०/११-डी

रामनगर कॉलोनी मुंबई

-०५

I hope this will help you...

Similar questions