aapke Gaon Mein Sankranti kaise manate hain
Answers
Answer:
jab hum sari rituals ko mante/manake hai tab sanskriti banti hai . isi tereh hamare gaon mei sanskriti manate hai.
Explanation:
मकर-संक्रांति का त्यौहार
Explanation:
भारत के अलग-अलग राज्य में मकर-संक्रांति का त्यौहार अलग-अलग तरह से मनाया जाता है। हमारे गाँव उत्तराखंड में मकर-संक्रांति का त्यौहार बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है । मकर संक्रांति के दिन सब लोग सुबह जल्दी उठकर पवित्र नदियों में स्नान करते हैं । इस दिन पूड़े और मूंग दाल के पकोड़े भी बनाये जाते हैं। बनाये गए पकवान को भगवान् को अर्पित किया जाता है। इसके अलावा इस दिन घुघूती बनाई जाती है और इसकी माला को बच्चों के गले में पहनाया जाता है। बच्चे इस माला को अगली सुबह पहन कर अपने घर के आँगन या छत पर खड़े हो कर काले कौवे को अपनी घुघूती की माला में से घुघूती खाने के लिए बुलाते हैं।
जब कौवा इस माला में से थोड़ा बहुत भी घुघूती को खा लेते हैं तो बच्चे अपनी माला को स्वयं खा सकते हैं।
और अधिक जानें:
मकर संक्रांति त्यौहार भारत के किन- किन राज्यों में किस-किस नामों से जाना जाता है?
brainly.in/question/14730123