Hindi, asked by arushi15751, 1 year ago

aapke Vidyalaya Mein Ek Mele ka aayojan Kiya gaya tha ya kisi avsar par Kisi uddeshya Kiya gaya tha uske liye aapne kya-kya taiyariya ki apni aapne aur aapke mitron Ne evam evam Shiksha Kaun Hai usme kya Sahyog diya tha in bandiyo ko Aadhar Banakar 250 shabdo Mein Ek nibandh likhe​

Answers

Answered by bhatiamona
21

Answer:

हमारे विद्यालय में हमने हस्त कला प्रदर्शनी मेले का आयोजन  किया | हमने महिला दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया था | मेले की तैयारी हमने महीना पहले ही शुरु कर दी थी | जगह-जगह विज्ञापन लगवा दिए थे , ताकी बहुत सारे लोग इस मेले में आकर मज़ा ले सके | हमने मेले और भी स्कूल को निमंत्रण दिए थे ताकी वह भी अपने हाथों से बनी चीजों को मेले में स्टाल लगा सके |  

हमने अपने  विद्यालय में सभी कक्षाओं से पांच-पांच बच्चों की टीम बना ली थी और तैयारी शुरू कर दी | हमने मिलकर बहुत सारी चीज़ें बनाई | जैसे मिट्टी से सजावट की चीज़ें , कागजों से बनी चीज़ें आदि | प्रदर्शनी में हाथ से बने सजावट की चीज़े और रोज़ उपयोग लाए जाने वाली चीज़ें बनाई थी  | जैसे हाथ से बने गुलदस्ते , हैंगर , रुमाल , कपड़े , कढ़ाई से बनी चीज़ें , आदि | हमने पूरी तैयारी के दी थी | अभी अध्यापकों को भी निमंत्रण दे दिए थे और उनसे भी सलाह ली और क्या-क्या करना चाहिए |

विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी निमंत्रण दिया | आशा करते है आप  जरूर आयेंगे और हमारा उत्साह भी बढ़ावा देंगे |  

बारहवीं कक्षा में होने के नाते हमारा कर्तव्य था , मेले की सारी ज़िमेदारी हमारी थी | मैंने और मेरे मित्रों ने मिलकर सारा काम बहुत अच्छे से किया | मेले वाले दिन हमने सबका ध्यान रखा जो मेहमान बहार से आए थे उनका भी ध्यान रखा | सब कुछ बहुत अच्छा हुआ , सब ने बहुत मजे किए मेले में बहुत सारी बिक्री भी हुई |  

Answered by Anonymous
16

Answer:

हमारे विद्यालय के प्रांगण में हस्तकला प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया था।

हमने महिला दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया था | इस दिन महिला दिवस था और महिलाओं में जागरूकता फैलाने हेतु यह मेला और भी ज्यादा खुशनुमा और जागरूक भरा था । मेले की तैयारी हमने महीनो पहले ही शुरु कर दी थी | जगह-जगह विज्ञापन लगवा दिए थे , ताकी बहुत सारे लोग इस मेले में आकर मज़ा ले सके | हमने मेले और भी स्कूल को निमंत्रण दिए थे , ताकी वह भी अपने हाथों से बनी चीजों को मेले में स्टाल लगा सके |  और बहुत सारे स्कूलों ने हमारे विद्यालय में इस मेले में भाग भी लिया और अपनी प्रतिभा अपने हस्तकला का एक नमूना पेश किया । जिससे हमें भी सहयोग मिला।

हमने अपने  विद्यालय में सभी कक्षाओं से 8- 10 बच्चों की टीम बना ली थी और तैयारी शुरू कर दी | हमने मिलकर बहुत सारी चीज़ें बनाई | जैसे मिट्टी से सजावट की चीज़ें , कागजों से बनी चीज़ें आदि | प्रदर्शनी में हाथ से बने सजावट की चीज़े और रोज़ उपयोग लाए जाने वाली चीज़ें बनाई थी  | जैसे हाथ से बने गुलदस्ते , हैंगर , रुमाल , कपड़े , कढ़ाई से बनी चीज़ें , आदि | जैसे हम लोगों को सीख दे रहे थे , कि हमें पुरानी सी चीजों का उपयोग करते रहना चाहिए । और रिसाइकल करते रहना चाहिए । हमने पूरी तैयारी के दी थी | अभी अध्यापकों को भी निमंत्रण दे दिए थे और उनसे भी सलाह ली और क्या-क्या करना चाहिए | और कुछ अध्यापकों ने हमारा सहयोग भी किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी निमंत्रण दिया | आशा करते है आप  जरूर आयेंगे और हमारा उत्साह भी बढ़ावा देंगे |  

बारहवीं कक्षा में होने के नाते हमारा कर्तव्य था , मेले की सारी ज़िमेदारी हमारी थी | मैंने और मेरे मित्रों ने मिलकर सारा काम बहुत अच्छे से किया | मेले वाले दिन हमने सबका ध्यान रखा जो मेहमान बहार से आए थे उनका भी ध्यान रखा | सब कुछ बहुत अच्छा हुआ , सब ने बहुत मजे किए मेले में बहुत सारी बिक्री भी हुई थी जिससे हमें बहुत लाभ हुआ था ।

धन्यवाद

Similar questions