aapke Vidyalaya Mein Ek Mele ka aayojan Kiya gaya tha ya kisi avsar par Kisi uddeshya Kiya gaya tha uske liye aapne kya-kya taiyariya ki apni aapne aur aapke mitron Ne evam evam Shiksha Kaun Hai usme kya Sahyog diya tha in bandiyo ko Aadhar Banakar 250 shabdo Mein Ek nibandh likhe
Answers
Answer:
हमारे विद्यालय में हमने हस्त कला प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया | हमने महिला दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया था | मेले की तैयारी हमने महीना पहले ही शुरु कर दी थी | जगह-जगह विज्ञापन लगवा दिए थे , ताकी बहुत सारे लोग इस मेले में आकर मज़ा ले सके | हमने मेले और भी स्कूल को निमंत्रण दिए थे ताकी वह भी अपने हाथों से बनी चीजों को मेले में स्टाल लगा सके |
हमने अपने विद्यालय में सभी कक्षाओं से पांच-पांच बच्चों की टीम बना ली थी और तैयारी शुरू कर दी | हमने मिलकर बहुत सारी चीज़ें बनाई | जैसे मिट्टी से सजावट की चीज़ें , कागजों से बनी चीज़ें आदि | प्रदर्शनी में हाथ से बने सजावट की चीज़े और रोज़ उपयोग लाए जाने वाली चीज़ें बनाई थी | जैसे हाथ से बने गुलदस्ते , हैंगर , रुमाल , कपड़े , कढ़ाई से बनी चीज़ें , आदि | हमने पूरी तैयारी के दी थी | अभी अध्यापकों को भी निमंत्रण दे दिए थे और उनसे भी सलाह ली और क्या-क्या करना चाहिए |
विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी निमंत्रण दिया | आशा करते है आप जरूर आयेंगे और हमारा उत्साह भी बढ़ावा देंगे |
बारहवीं कक्षा में होने के नाते हमारा कर्तव्य था , मेले की सारी ज़िमेदारी हमारी थी | मैंने और मेरे मित्रों ने मिलकर सारा काम बहुत अच्छे से किया | मेले वाले दिन हमने सबका ध्यान रखा जो मेहमान बहार से आए थे उनका भी ध्यान रखा | सब कुछ बहुत अच्छा हुआ , सब ने बहुत मजे किए मेले में बहुत सारी बिक्री भी हुई |
Answer:
हमारे विद्यालय के प्रांगण में हस्तकला प्रदर्शनी मेले का आयोजन किया गया था।
हमने महिला दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया था | इस दिन महिला दिवस था और महिलाओं में जागरूकता फैलाने हेतु यह मेला और भी ज्यादा खुशनुमा और जागरूक भरा था । मेले की तैयारी हमने महीनो पहले ही शुरु कर दी थी | जगह-जगह विज्ञापन लगवा दिए थे , ताकी बहुत सारे लोग इस मेले में आकर मज़ा ले सके | हमने मेले और भी स्कूल को निमंत्रण दिए थे , ताकी वह भी अपने हाथों से बनी चीजों को मेले में स्टाल लगा सके | और बहुत सारे स्कूलों ने हमारे विद्यालय में इस मेले में भाग भी लिया और अपनी प्रतिभा अपने हस्तकला का एक नमूना पेश किया । जिससे हमें भी सहयोग मिला।
हमने अपने विद्यालय में सभी कक्षाओं से 8- 10 बच्चों की टीम बना ली थी और तैयारी शुरू कर दी | हमने मिलकर बहुत सारी चीज़ें बनाई | जैसे मिट्टी से सजावट की चीज़ें , कागजों से बनी चीज़ें आदि | प्रदर्शनी में हाथ से बने सजावट की चीज़े और रोज़ उपयोग लाए जाने वाली चीज़ें बनाई थी | जैसे हाथ से बने गुलदस्ते , हैंगर , रुमाल , कपड़े , कढ़ाई से बनी चीज़ें , आदि | जैसे हम लोगों को सीख दे रहे थे , कि हमें पुरानी सी चीजों का उपयोग करते रहना चाहिए । और रिसाइकल करते रहना चाहिए । हमने पूरी तैयारी के दी थी | अभी अध्यापकों को भी निमंत्रण दे दिए थे और उनसे भी सलाह ली और क्या-क्या करना चाहिए | और कुछ अध्यापकों ने हमारा सहयोग भी किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी निमंत्रण दिया | आशा करते है आप जरूर आयेंगे और हमारा उत्साह भी बढ़ावा देंगे |
बारहवीं कक्षा में होने के नाते हमारा कर्तव्य था , मेले की सारी ज़िमेदारी हमारी थी | मैंने और मेरे मित्रों ने मिलकर सारा काम बहुत अच्छे से किया | मेले वाले दिन हमने सबका ध्यान रखा जो मेहमान बहार से आए थे उनका भी ध्यान रखा | सब कुछ बहुत अच्छा हुआ , सब ने बहुत मजे किए मेले में बहुत सारी बिक्री भी हुई थी जिससे हमें बहुत लाभ हुआ था ।
धन्यवाद