Hindi, asked by naira1902, 1 year ago

aapke Vidyalaya Mein picnic Banai gai hai ke sambandh Mein Apne pitaji ko Patra likhiye

Answers

Answered by thesmartlerner
4

बिहार, वैशाली

जन्दाहा, (लोमा)

मकान सं० 125

आदरणीय पिताजी,

आपको मेरा प्रणाम। मैं यहां ठीक हूं, और आशा करती हूं कि आप सब भी सकुशल होंगे। मैं यह बताना चाहती हूं कि मेरे स्कूल में एक पिकनिक आयोजित की गई है, जिसके लिए हम सभी विद्यार्थियों का जाना अनिवार्य है। यह पिकनिक नालंदा के पास में ही है, और मुझे जाने का भी काफी मन है। इसलिए मैं इसके लिए आपसे अनुमति मांग रही हूं।

कृपया मुझे अनुमति देने का कष्ट कीजिए। बरों को मेरा प्रणाम कहिए गा।

प्रनाम ।

Similar questions