Aapki jaankari mein kahin sandigdh gatividhiyan ho rahi hai.iski gupt suchna police adhikshak ko dete hue patra likhiye
Answers
पुलिस अधीक्षक को पत्र।
Explanation:
संदिग्ध गतिविधियां के बारे में गुप्त सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र:
सेवा में,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक,
राजीवनगर पुलिस स्टेशन,
दिल्ली।
विषय: संदिग्ध गतिविधियों के संदर्भ में जानकारी देते हुए पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं, नियती पाटिल, राजीवनगर की रहनेवाली हूँ। इस पत्र के द्वारा मैं आपका ध्यान हमारे इलाके में हो रहे संदिग्ध गतिविधियों के तरफ खींचना चाहती हूँ।
दरअसल मेरे घर के नजदीक एक पुराना घर है। उस घर में नौजवान लड़के और लड़कियों का आना जाना लगा रहता है।
रोज नए लड़के लड़कियां देखने को मिलती है। इस घर से जोरों का शोर सुनाई देता है। कुछ दिन पहले तो घर के बाहर मुझे कुछ शराब की बोतलें देखने को मिली थी।
मुझे शक है कि इस घर में कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही है। मैं आपसे प्रार्थना करती हूँ कि आप जल्द ही यहाँ आकर सख्त कारवाई करें।
सधन्यवाद।
भवदीय,
नियती पाटिल,
राजीवनगर,
दिल्ली।
दिनांक: १३ जुलाई,२०२१