Hindi, asked by vinayakgarg2005, 1 year ago

aapne avkash lena hai apke pradhan adyapk ko aavedan patr Diya pradhan adyapk ne aapkonkaran jannene ke liyw bulaya hai is par samvad lokhen​

Answers

Answered by devanayan2005
0

शिक्षक-- आप लोग अनुशासन से बाहर चले जा रहे हैं।

बच्चा-- मगर यह अनुशासन है क्या?

शिक्षक-- यह अनुशासन आप सब के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

बच्चा-- हम अनुशासन में कैसे रहेंगे?

शिक्षक-- आप को हर वह बात मान लेनी चाहिए जो आपके ‌हित में होती है।

बच्चा-- मगर यह हित और अहित में अंतर हम कैसे समझेंगे?

शिक्षक-- जिस बात से आपको अच्छा महसूस हो वह हित है और जो खराब है और फिर भी आप‌ वह काम कर रहे हैं तो वह अहित है।

बच्चा-- अच्छा।

शिक्षक-- यदि आप अपने मन की करेंगे तो आपका कोई आदर नहीं करेगा और आप सबकी बात पर चिंतन कर सुनेंगे तो सब आपसे पर्याय करेंगे।

बच्चा-- अच्छा।

Answered by Anonymous
4

मैं :---क्या मैं अंदर आ सकता हूं

प्रधानाध्यापक :---yes come in

प्रधानाध्यापक :-----क्या आपका नाम

है ,और आपने अवकाश लेने हेतु आवेदन दिया था

मैं :--- यश सर

प्रधानाध्यापक :---आपको पता है स्कूल की परीक्षा आपके छुट्टी खत्म होने के 6 दिन बाद है और आप अवकाश लेने जा रहे हैं क्या यह आपके लिए बहुत जरूरी है

मैं :--यस सर ,मैंने अपने सिलेबस की सारी तैयारियां कर ली है हर बार की तरह इस बार भी अच्छे नंबर आएंगे

प्रधानाध्यापक मैं भी आपसे यही आशा रखता हूं

मैं :--जी शुक्रिया

प्रधानाध्यापक:---अब आप जा सकते हैं मैंने आपको 6 दिन के अवकाश की इजाजत दे दी है

मैं :---जी शुक्रिया

Similar questions