aapne mitra ko aamrkantak ke prakrtik ke bare me patra likhiye
Answers
mark me as a brainlist answer please
Here is your answer
Your address
02/10/2020
प्रिय मित्र अमीत,
हेल्लो अमीत कैसे हो? आशा करता हूँ , तुम भी अपने स्थान में सुरक्षित होगें आने स्थान में| इस पत्र के माध्यम की सहायता से मैं तुम्हें अपनी अमरकंटक की यात्रा के बारे में बताना चाहता हूँ| मैंने अपने परिवार के साथ घूमने गया था| यह अमरकंटक मध्य प्रदेश में सब से लोकप्रिय हिन्दू तीर्थस्थल है। यह बहुत सुन्दर मैकाल की पहाडि़यों में स्थित है| यहाँ बहुत ही सुन्दर-सुन्दर जगह है घूमने के लिए और देखने के लिए| मैंने यहाँ पर खूबसूरत झरने, पवित्र तालाब, ऊंची पहाडि़यों और शांत वातावरण मन को मोह लेता है|
यहाँ पर मंदिरों और देवी देवताओं की मूर्तियों का एक बहुत बड़ा परिसर है| यह पर बहुत सारी मूर्तियाँ रखी हुई है| तुम भी समय निकल कर एक बार जरुर जाना घूमने | मैंने बहुत तस्वीरें खिंची है | जब हम मिलेंगे तब तुम्हें दिखाउंगी|
अपना ध्यान रखना | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी|
तुम्हारा मित्र,
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬