आरंभिक मानव किस प्रकार से कृषक बन गया होगा
Answers
Answer: भारतीय उपमहाद्वीप में 20,लाख साल पहले जो लोग रहा करते थे, उन्हें आखेटक खाद्य संग्राहक कहते हैं।भोजन का इंतजाम करने की विधि के आधार पर इन्हें इस नाम से पुकारा जाता है।
पुरातात्विदों को कुछ ऐसी वस्तुएं मिली है, जिनका निर्माण और उपयोग आखेटक खाद्य संग्राहक किया करते थे। अपने काम के लिए पत्थर, लकड़ीओं और हड्डियों के औजार बनाया करते थे।
पत्थरों के अौजारों से किया जाने वाला काम :-
फल -फूल काटने के लिए
हड्डियां और मांस काटने के लिए
खाने योग्य जड़ों को खोदने के लिए
पेड़ों की छाल और जानवरों की खाल उतारने के लिए
जानवरों की खाल से बने वस्त्र को सिलने के लिए।
कुछ के साथ हड्डियों या लकड़ियों के मुट्ठे लगाकर भाल और बाण जैसे हथियार बनाए जाते थे ।
कुछ औजारों से लकड़ियां काटी जाती थी।
लकड़ियों का उपयोग इर्धन के साथ-साथ झोपड़ियां और औजार बनाने के लिए भी किया जाता था
Explanation: Hope it helps