Science, asked by tesla7129, 1 year ago

आरेखन या ड्राफ्टिग किसे कहते हैं?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

वस्त्र काटने के लिए नाप लेने के पश्चात् किए गये नाप के आधार पर कटाई हेतु बनाई गई वस्त्र की आकृति को आरेखन या ड्राफ्टिग कहते हैं। ड्राफ्टिग नाप के आधार पर पुराने अखबार या ब्राउन पेपर पर इंच टेप एवं पेंसिल की सहायता से बनाई जाती है।

(क) छोटे स्केल की ड्राफ्टिग:

यह ड्राफ्टिग नोट-बुक या फाइल पर बनायी जाती है। यह छोटे स्केल जैसे 1 इंच = 1 सेमी. मानकर की जाती है। ड्राफ्ट का अभ्यास बार-बार करते हुए सही ड्राफ्ट तैयार करना चाहिए। तैयार ड्राफ्ट की कटिंग करने से तैयार ‘पेपर पैटर्न’ द्वारा वस्त्र की कटिंग की जाती है।

(ख) पूरे स्केल की ड्राफ्टिग:

यह ड्राफ्टिग इंच एवं सेन्टीमीटर के नापों में ब्राउन पेपर या अखबार पर तैयार की जाती है।

follow me !

Similar questions