Science, asked by puneethk8436, 1 year ago

नाप लेना क्यों महत्त्वपूर्ण है और नाप लेते समय किन बातों का ध्यान रखेंगी?

Answers

Answered by ritikaritikasaini
5

Answer:

सिलाई से पहले सर्वप्रथम जिस भी व्यक्ति की पोशाक बनानी है। उसके नाप होने आवश्यक होते हैं, क्योंकि वस्त्र की सही फिटिंग शरीर के सही नाप पर ही आधारित होती है। अत: सिलाई से पूर्व शरीर की नाप सावधानीपूर्वक लेनी चाहिए। नाप लेने का एक कारण यह भी होता है कि प्रत्येक व्यक्ति की शारीरिक संरचना में अन्तर होता है। अत: व्यक्ति विशेष का नाप लेना आवश्यक है। अत: नाप लेते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए

नाप लेते समय इंची टेप का प्रयोग करना चाहिए। यह मुलायम होना चाहिए।

नाप क्रमबद्ध लेना चाहिए।

नाप एक ओर से लेवें, व्यक्ति को बार-बार न घुमावें।

नाप लेते समय व्यक्ति सीधा खड़ा रहे, झुके नहीं।

वस्त्र बनाने हेतु सभी आवश्यक नाप लेने चाहिए; जैसे-लम्बाई, चौड़ाई, तीरा, कमर, बाँहों की लम्बाई, मोहरी की.. चौड़ाई, गले की गहराई आदि।

Explanation:

please mark me as brainlist i need it

Similar questions