Hindi, asked by PrerakPatel4313, 11 months ago

आर्ट्स पढ़कर युवता अपने करियर कैसे आगे बढ़ा सकते है|

Answers

Answered by KomalaLakshmi
0

करियर का चुनाव करते समय यह बहुत ही Important प्रश्न है क्यूंकि आप अपने करियर को लेकर गंभीर हैं.12वीं परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा यह टेंशन रहती है कि आगे वह क्या पढ़े जिससे भविष्य अच्छा हो|कई बार स्टूडेंट्स अपने माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों की सलाह पर कोर्स का चयन करते हैं. बेहतर है कि स्टूडेंट्स अपनी रुचि का ख्याल रखें और अपनी मेरिट के अनुसार विषयों का चयन करें| Arts Paper को Science और Commerce की तुलना में कम स्थान मिल पाता है शायद इसमें नौकरी के अवसर कम हैं. लेकिन, क्या आप जानते हो UPSC की तयारी करने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स Arts Subject से ही पढ़े होते हैं. आपकी पढाई, नौकरी से बहुत कम संबंध रखती है|.बारहवीं के बाद सभी स्टूडेंट्स इसकी खोज में लग जाते हैं क्या करें क्या न करें. जो स्टूडेंट्स विज्ञान और कॉमर्स क्षेत्र से हैं उनेक पास कई विकल्प हैं लेकिन आर्ट्स पेपर से 12th करने के बाद उनके पास Option कम है. लेकिन ऐसा नहीं है सभी के पास समान अवसर हैं. कोई भी विषय अच्चा या ख़राब नहीं है, सभी विषय बहुत ही अच्छा है|


टुरिसम ,बैचलर इन सोशल वर्क,ऑडियो विजुअल मीडिया एंड एनिमेशन कॉर्सेज,मैनेजमेंट,इवेंट मैनेजमेंट , वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी,पर्सनल स्टाइलिस्ट,एंथ्रोपोलॉजी जैसे कई अन्य शाखाये है जीने आर्ट्स लोग अपने करियर के रूप में चुनकर आगे बढ़ सकते है|



हमारे देश या विदशों में भी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए काफी रुपये खर्च  किए जा रहे हैं. टूरिज्म क्षेत्र को बेहतर प्रोफेशनल्स की जरुरत है जो इस फील्ड की चुनौतियों को समझता हो. यहां टूरिस्ट गाइड से लेकर मैनेजमेंट तक कई क्षेत्रों  में काम करने के मौके मिलेंगे|


.

देश भर में एनजीओ का तेजी से विकास हो रही है. विदेश एनजीओ भी भारत में तेजी से अपना काम बढ़ा रहे हैं. अगर आपकी दिलचस्पी सोशल वर्क में है तो आपके लिए इससे बेहतर करियर कुछ हो ही नहीं सकता है.|


 

एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

मास कम्यूनिकेशन रिसर्च सेंटर, जामिया

रबीन्द्र भारती यूनिवर्सिटी  

फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट

वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट्स ऑफ इंडिया

भारती विद्यापीठ स्कूल ऑफ फोटोग्राफी

दिल्ली स्कूल ऑफ फोटोग्राफी


ऊपर कुछ विश्व विद्यालयों के नाम दिया गया है|उन में से चुन कर ,पढ़ कर  आर्ट्स   युवता अपने करियर आगे बढ़ा सकते है|

Answered by mrAniket
2
अगर बात आर्ट्स के विषयों की हो तो यह आम धारणा हो गई है कि आर्ट्स पढ़कर अच्छा भविष्य नहीं बन पाता है. अगर आपकी दिलचस्पी आर्ट्स में है तो किसी अन्य की बात पर ध्यान न दें, आप जो पढ़ना चाहते हैं वहीं पढ़ें. आर्ट्स में दर्जनों ऐसे विषय हैं जिसकी पढ़ाई करने के बाद आप मोटी सैलरी पा सकते हैं.


1. इवेंट मैनेजमेंट: अगर आपको पार्टियों में जाना-आना, जश्न मनाना अच्छा लगता है तो इसमें भी करियर बना सकते हैं. इवेंट मैनेजमेंट ग्लोबल लेबल पर तेजी से बढ़ने वाला फिल्ड है. इसमें संभावनाओं की कमी नहीं है, बस आपके पास अच्छे प्लान होने चाहिए. आपके पास इमेजिनेटिव स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, टीम स्प्रीट, मैनेजमेंट स्किल्स होने चाहिए. आप इसमें डिग्री कोर्सेज और डिप्लोमा दोनों कर सकते हैं.

इंस्टीट्यूट्स:
एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट

2. मैनेजमेंट: यह आम धारणा है कि मैनेजमेंट की पढा़ई कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स करते हैं, मगर ऐसा नहीं है. अगर आप मैनेजमेंट कोर्स करना चाहते हैं तो आप बीबीए यानी बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बीबीएम यानी बैचलर इन बिजनेस मैनेजमेंट और बैचलर इन बिजनेस स्टडीज की पढ़ाई कर सकते हैं. इन कोर्सेज को करने के बाद आप इनसे संबंधित कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं या ग्रेजुएशन के बाद एमबीए कर सकते हैं.

Similar questions