Hindi, asked by dhananjay829, 2 months ago

आर्थिक मंदी के समय किस प्रकार का बजट बनाया जाता है

Answers

Answered by aK057
2

Answer:

घाटा बजट

Explanation:

इस तरह का बजट आर्थिक मंदी के समय में और रोजगार दर को बढ़ाने में भी मददगार होता है। मंदी के समय में, घाटे का बजट अतिरिक्त मांग पैदा करने में सहायक होता है और आर्थिक विकास को गति देता है।

Answered by bhatiamona
0

आर्थिक मंदी के समय किस प्रकार का बजट बनाया जाता है?

आर्थिक मंदी के समय 'घाटे का बजट' बनाया जाता है।

व्याख्या :

घाटे का बजट आर्थिक मंदी के समय बनाया जाने वाला बजट है जो आर्थिक मंदी को नियंत्रित करने तथा रोजगार दर को बढ़ाने में सहायता प्रदान करता है। आर्थिक मंदी के समय जब घाटे का बजट बनाया जाता है तो यह अधिक मांग पैदा करने में सहायता देता है और इससे आर्थिक विकास को गति मिलती है।

आर्थिक मंदी के बजट बनाते समय सरकार मांग पैदा करने वाली राशि को सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले बांडों के माध्यम से अथवा सार्वजनिक उधार के माध्यम से अथवा अपने संरक्षित अधिशेष से निकालकर पूरा करने का प्रयास करती है।

आर्थिक मंदी के समय बनाए जाने वाले घाटे के बजट में एक हानि ये है कि सरकार द्वारा अधिक व्यय हो सकता है, अथवा सरकार पर ऋण का अत्याधिक बोझ बढ़ सकता है।

#SPJ3

Similar questions