Hindi, asked by khageshwarpatel7, 2 months ago

'मूलवासी' का क्या अभिप्राय है? मूलवासी के अधिकारों के लिए संघर्ष का वर्णन
कीजिए (कोई चार)।

Answers

Answered by ashishks1912
0

मूलवासी

Explanation:

जो व्यक्ति किसी विशेष स्थान पर पिछले कई दिनों से या कई महीनों या कई वर्षों से लगातार बात करते हुए चले आ रहे हैं। उन भक्ति व्यक्तियों को उस मूल जगह का मूल निवासी कहा जाता है। यह व्यक्ति  वहां पर विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों को करते हैं तथा यह वहां के आने वाले संघर्षों झेलने की ताकत रखते हैं।

  • जो जहां का मूलवासी है उसको अपनी उस जगह का कुछ अधिकार प्राप्त होते हैं। जैसे की स्वतंत्रता का अधिकार कोई भी मूलवासी है। अपने जगह पर स्वतंत्र हैं, वह कुछ भी कर सकता |
  • स्वयं क्रियाकलाप का अधिकार कोई भी व्यक्ति है। वह अपना क्रियाकलाप स्वयं कर सकता है।
  • कमाकर खाने का अधिकार कोई भी मूलवासी है। वह किसी भी जगह पर कमा कर के खा सकता है अर्थात मेहनत करके खा सकता है।
  • समाज में रहने का अधिकार यदि कोई मूलवासी है तो उसे समाज से वंचित नहीं किया जा सकता है। उसको यह अधिकार प्राप्त है।
Similar questions